मप्र पुलिस के मिनिस्ट्रियल स्टाफ ने मांगा समान वेतनमान
भोपाल। मप्र पुलिस में कार्यरत जनरल ड्यूटी, मिनिस्ट्रियल स्टाफ, ट्रेड समेत अन्य शाखाओं में वेतन को लेकर विसंगति दूर नहीं हो सकती है। स्थिति यह है कि पीएचक्यू समेत जिलों में तैनात मिनिस्ट्रियल स्टाफ के 3500 से अधिक एएसआइ और एसआइ को आरक्षक के समान 1900 ग्रेड पे दिया जा रहा है, जबकि इस पद पर जनरल ड्यूटी के एएसआइ और एसआइ को 3600 ग्रेड पे की सुविधा है। मिनिस्ट्रियल स्टाफ के सूबेदार पद पर कार्यरत तकरीबन 500 कर्मचारियों को समान वेतनमान यानी 3600 ग्रेड पे दिया जा रहा है। एएसआइ एसआइ (मिनिस्ट्रियल स्टाफ) ने सीएम को पत्र लिखकर जनरल ड्यूटी के एसआइ और एएसआइ के समान यानी 3600 ग्रेड पे देने की मांग की है। गौरतलब है कि गृह विभाग ने पीएचक्यू से अभिमत मांगा है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद वेतन विसंगति दूर करने की कार्रवाई की जाएगी।
इस स्तर के कर्मचारियों अधिकारियों ने सरकार से अपील की- मुख्यमंत्री ,गृह विभाग के आदेश दिनांक 01.09.2007 से मध्यप्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक/निरीक्षक समकक्ष पदों की वेतन विसंगति दूर की जाकर सभी को रैंक/गणवेश अनुसार वेतन दिया जा रहा है। किंतु उक्त आदेश में कार्यपालिक (M) संवर्ग के ASI (M) और SI (M) रैंक/गणवेश अनुसार वेतन प्राप्त करने से वंचित रह गए है। वर्तमान में पुलिस विभाग में ASI (M) और SI (M) को छोड़कर सभी को रैंक अनुसार वेतन मिल रहा है । पुलिस मुख्यालय द्वारा शासन को प्रेषित प्रस्ताव में पुलिस को उपलब्ध बजट से उक्त दोनों पदों की वेतन विसंगति दूर करने पर सहमति जताई है।
अतः अनुरोध है कि ASI (M) और SI (M) को भी रैंक/गणवेश अनुसार क्रमश 2800 और 3600 ग्रेड पे देने के आदेश जारी करने की कृपा करें।
अब देखना है की चुनावी साल में सरकार इस ओर कितना ध्यान देती है जबकि एक बड़ा वर्ग कर रहा माँग।
खबर गजेंद्र ठाकुर ✍️