वृद्धाश्रम के वृद्धों एवं दिव्यांग विद्यालय के बच्चों के साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने मनाया अपना जन्मदिन
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने अपना जन्म दिवस वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों एवं अंध मूक बाधिर शाला के बच्चों के साथ भोजन कर एवं केक काटकर मनाया घरौंदा आश्रम से आए हुए बच्चों ने भी विधायक जैन के साथ केक काट के उन का जन्मदिन मनाया। उन्होंने सभी को अपने और भेंट दी। इसके अलावा मातृशक्ति के नेतृत्व में पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया,उन्होंने बताया कि हमने संकल्प लिया है कि इस मानसून में हम लोग 11000 पौधे लगाएंगे जिसके लिए सभी तरह की प्राथमिक तैयारी कर ली गई है, इसका उद्देश्य पर्यावरण को बचाने की दिशा में हम लोग कार्य कर रहे हैं,
हम बहुत भाग्यशाली हैं की सागर शहर के मध्य में ऑक्सीजन बैंक के रूप में सिटी फॉरेस्ट हमारे पास है हम लगातार उसका विस्तार कर रहे हैं अब हमने संकल्प लिया है की सिटी फॉरेस्ट को और भी अधिक विकसित करने के उद्देश्य से हम वहां पर एक बड़ा हिस्सा चयनित कर उसका पोषण करेंगे उसमे पानी खाद एवं उन पौधों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा और मै शहर के लोगो से भी अपील करता हूं की आप अपने या अपने परिजन के शुभ अवसर पर चिन्हित स्थल पर एक पौधा अवश्य लगाएं,हम जैसे जैसे बढ़ते जा रहे हैं वृक्षों की संख्या घटती जा रही है इस अवसर पर आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देने पधारे सभी लोगों को विदाई के रूप में पौधे भेंट किए। ऐसे लगभग 2500 पौधे विधायक जैन ने भेंट किए। इस अवसर पर श्रीमती अनु श्री जैन भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला महामंत्री श्याम तिवारी जगन्नाथ गुरैया डॉ वीरेंद्र पाठक लता वानखेड़े प्रतिभा चौबे विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा रामकुमार साहू शैलेश केशरवानी यश अग्रवाल संध्या भार्गव समाज सेवी प्रकाश चौबे,डा राजेंद्र चउदा मनोज डेंगरे दिलीप मुखारय श्रीकांत जैन प्रासुक जैन नरेश यादव धर्मेंद्र खटीक मेघा दुबे नीरज जैन गोलू गुड्डू यादव रितेश तिवारी डॉ डी पी चौबे हेमंत यादव रुपेश यादव अनूप उर्मिल, पंडित अतुल प्रेम जी महाराज राजेश्वर सेन श्रीकांत सेन जाहर सिंह वैभव कुकरेले कपिल नाहर अमित वैसाकिया नरेश यादव नरेश धानक याकृति जड़िया विशाल खटीक सोमेश जाडिया पराग बजाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता समाज सेवी उपस्थित थे ।