कुत्तों ने हमला कर 2 हिरणों को मार डाला वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार 

MP : कुत्तों ने हमला कर 2 हिरणों को मार डाला वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार 

सागर। बीना और खुरई में अलग-अलग दो स्थानों पर दो हिरणों पर कुत्तों ने हमला कर उन्हें नोच कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उनका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया गया है।बीना के नौगांव इंडस्ट्रियल एरिया में एक काले हिरण को कुत्तों ने नोच कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम कई घंटों के बाद पहुंची और हिरण का पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। लोगों ने बताया कि एक काले हिरण को कुत्ते नोच रहे थे जब उन्हें भगाया तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी। इसके बाद वन विभाग को सूचना भी दी, लेकिन वह काफी समय के बाद पहुंचे। खुरई क्षेत्र में हिरण को कुत्तों ने मार डाला

खुरई के खोजाखेडी गांव के पास कुत्तों के नोचने के कारण एक हिरण की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास कुछ आवारा कुत्ते हिरण को नोच रहे थे। जब उसे बचाने की कोशिश की गई तो बहुत देर हो चुकी थी। इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे। इसके बाद हिरण का अंतिम संस्कार कराया गया।

रेंजर चंद्रभूषण सिंह ठाकुर ने बताया कि बीना और खुरई क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो हिरणों की मौत की खबर के बाद टीम को मौके पर भेजा था। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कराया गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top