सागर में एक घर में थे 16 सांप ,जिन्हे रेस्क्यू कर पकड़ा

MP : सागर में एक घर में थे 16 सांप ,जिन्हे रेस्क्यू कर पकड़ा

सागर।  लेदहरा नाका क्षेत्र में एक घर से 16 सांप पकड़ाए हैं। सांप निकलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शनिवार को एक घर में एक के बाद एक सांप निकल रहे थे। परिवार के लोगों ने देखा तो स्नेक कैचर को सूचना दी। खबर मिलते ही स्नेक कैचर बबलू पवार मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान स्नेक कैचर ने बिल के आसपास खुदाई की तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। एक स्थान पर 16 सांप थे। जिन्हें रेस्क्यू कर पकड़ा गया।

स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि लेहदरा नाका स्थित राम मंदिर के पास पीतल फैक्ट्री के श्याम सुंदर श्रीनिवास के घर में सांप होने की सूचना पर मौके पर पहुंचा था। जहां रेस्क्यू शुरू किया तो सांप के 16 बच्चे मिले। यह सांप के बच्चे कोबरा प्रजाति के हैं। जिन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top