शराबी युवक ने मैकेनिक पर किया धारदार हतियार से हमला,फिर खुदने लगाली फांसी

MP : शराबी युवक ने मैकेनिक पर किया धारदार हतियार से हमला,फिर खुदने लगाली फांसी

शहडोल। किसी बात को लेकर एक शराबी युवक ने दुपहिया वाहन के मिस्त्री को गर्दन में चाकू मार दिया। बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस गिरफ्तार कर पाती इसके पहले आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम रस मोहनी के सगरा टोला का है। मिली जानकारी के अनुसार सगरा टोला में दोपहिया वाहन सुधारने का काम करने वाला राजू माली अपने काम में व्यस्त था। इसी दौरान शराब के नशे में गणेश बैगा नामक युवक पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। अचानक उसने किसी नुकीली वस्तु से राजू माली की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इसी बीच रश्मोनी की ओर से गुजर रही डायल हंड्रेड पुलिस टीम भीड़ देखकर वहां पहुंची, पता चला कि किसी ने चाकू मार दिया है। पुलिस अपने वाहन से घायल को पहले थाने लेकर पहुंची। जरूरी प्रक्रिया चल ही रही थी, इसी दौरान पता चला कि आरोपी गणेश ने फांसी लगा ली है।
गांव में इस बात को लेकर चर्चा रही कि घायल को थाने ले जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को फोन करके थाने बुलाया था और कड़ी कार्रवाई का डर दिखाया था। शायद इसी वजह से आरोपी ने फांसी लगा ली। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार सगरा टोला में अवैध शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार हो रहा है। यही कारण है कि लोग नशे में आए दिन अपराध को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top