सागर। कर्नाटक के बेलगांव में नंदी पर्वत स्थित जैन तीर्थ स्थल पर जैन समाज के संत की निर्मम हत्या के विरोध में सागर में जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस कटरा बाजार स्थित जैन मंदिर से शुरू हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस कटरा से होकर परकोटा, तीन मढिया, बस स्टैंड, गोपालगंज, झंडा चौक, पहलवान बब्बा मंदिर से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। जुलूस करीब डेढ किमी लंबा था। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जैन समाज के लोगों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की। साथ ही आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय के अंदर पहुंच गए। कुछ देर बाद कलेक्टर दीपक आर्य आए। जिन्हें समाज के लोगों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि जैन संत की हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी से कम सजा नहीं होना चाहिए । घटना के बाद से पूरे देश में समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगों ने संतों की सुरक्षा के लिए जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना करने की भी मांग की है। इस दौरान मुकेश जैन ढाना, निधि जैन, सुनील जैन, श्रीकांत जैन,नितिन चौधरी,देवेंद्र फुसकेले समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में जैन समाज का मौन जुलूस,
KhabarKaAsar.com
Some Other News