कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में जैन समाज का मौन जुलूस,

सागर। कर्नाटक के बेलगांव में नंदी पर्वत स्थित जैन तीर्थ स्थल पर जैन समाज के संत की निर्मम हत्या के विरोध में सागर में जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस कटरा बाजार स्थित जैन मंदिर से शुरू हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस कटरा से होकर परकोटा, तीन मढिया, बस स्टैंड, गोपालगंज, झंडा चौक, पहलवान बब्बा मंदिर से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। जुलूस करीब डेढ किमी लंबा था। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जैन समाज के लोगों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की। साथ ही आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय के अंदर पहुंच गए। कुछ देर बाद कलेक्टर दीपक आर्य आए। जिन्हें समाज के लोगों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि जैन संत की हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी से कम सजा नहीं होना चाहिए । घटना के बाद से पूरे देश में समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगों ने संतों की सुरक्षा के लिए जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना करने की भी मांग की है। इस दौरान मुकेश जैन ढाना, निधि जैन, सुनील जैन, श्रीकांत जैन,नितिन चौधरी,देवेंद्र फुसकेले समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top