MP : पिता पुत्र को सांप ने काटा,पुत्र की हुई मौत , पिता की हालत गंभीर
छतरपुर। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कदवां से एक घटना सामने आई है। इसमें बताया गया है कि बीती रात कदवां निवासी पिता-पुत्र जो कि अपने घर में थे। इसी दौरान घर में सांप आ गया और उसने दोनों को डस लिया । इस सर्पदंश के कारण बेटे की मौत हो गई है, जबकि पिता गंभीर है जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
यह है पूरा मामला
मृतक की बुआ और घायल भगवानदास की बहन लीला कुशवाहा के मुताबिक 26 वर्षीय भगवानदास कुशवाहा अपने 12 वर्षीय बेटे हृदयेश (जो कि कक्षा 6 में पढ़ता था) के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान घर में सांप घुस आया उस वक्त रात के 1 बजने को थे । सांप की सरसराहट और बर्तन गिरने की आवाज सुनाई दी जिससे उसका बेटा जाग गया और उसने पिता भगवानदास को आवाज देकर जगाया, पिता जागे , और देखा कि सांप बेटे की तरफ बढ़ रहा है तो पिता ने लाठी से सांप को हटाना चाहा पर उसने बेटे को काट ही लिया।
इसके बाद पिता बेटे की ओर दौड़े तो सांप ने पीछे से पिता पर भी हमला कर उन्हें डस लिया। सांप द्वारा पहले बेटे को काटने और ज्यादा जहर जाने के कारण वह गिर गया। इस बीच पिता भगवानदास ने सांप को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला और इतने में वो भी जहर से बेहोश हो गया। सुबह पत्नी उठी उसने दोनों को वहीं पड़ा देखा और उठाने का प्रयास किया पर वह नहीं उठे। उसने देखा की वहां सांप मारा हुआ है वो समझ गई कि दोनों को सांप ने काटा है, उसने परिजनों और लोगों कोI बताया। जहां दोनों को परिजन और ग्रामीणजन सुबह जिला अस्पताल लेकर आये तब डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया तो वहीं पिता गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती किया गया है।
मामले में मृतक हृदेश का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, तो वहीं पिता भगवानदास अब भी जिला अस्पताल में ICU में भर्ती है।