शराब पकड़कर लौट रही आबकारी विभाग की टीम पर हमला,2 घायल

MP : शराब पकड़कर लौट रही आबकारी विभाग की टीम पर हमला,2 घायल 

शहडोल। आबकारी टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। आबकारी विभाग के अधिकारी अवैध शराब पकड़कर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में छत के ऊपर से अज्ञात बदमाशों ने पत्थरबाजी कर दो कर्मचारियों को घायल कर दिया।

आनन-फानन में मामले की जानकारी ब्यौहारी पुलिस को लगी। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

ब्यौहारी थाना अंतर्गत भोगिया में अवैध शराब पकड़ने पहुंचे आबकारी दल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर रजनीश त्रिपाठी और कांस्टेबल योगेंद्र जायसवाल के सिर में चोट आई। रजनीश त्रिपाठी के सिर में 10 टांके लगे, घटना गुरुवार दोपहर की है।

थाना प्रभारी समीर खान ने बताया है कि घटना की जानकारी लगी थी पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची, दो और घायलों को अस्पताल लाकर उपचार कराया है। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top