मालथौन और बम्होरी तिराहा पर नियम विरूद्ध संचालित वाहनों की चैकिंग की हुई कार्यवाही – आरटीओ
08 वाहनों से रू. 45000/- पेनाल्टी वसूल
सागर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि परिवहन निरीक्षक विवेक दांते द्वारा प्रवर्तन अमले के साथ दिनांक 13/07/2023 को मालथौन मार्ग एवं बम्होरी तिराहा पर लगभग 72 वाहनों को चैक किया गया। जिनमें से 05 यात्री वाहनों में प्रदूषण प्रमाण पत्र, किराया सूची चस्पा नहीं थी चालक/परिचालक निर्धारित गणवेश नहीं होने से उक्त यात्री बसों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत् चालानी कार्यवाही कर रू. 4000/- जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया। इस क्रम में 03 डम्पर वाहन ओव्हर लोड संचालित पाये जाने पर उनसे मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् रू 41000/- जुर्माना राशि वसूल किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों यथा बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन चालक का हैबी ड्रायविंग लायसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अनिवार्य रूप से साथ में रखे। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।