सागर में एक किसान को पटवारी ने कर दिया मृत घोषित,एक साल से नही मिली सम्मान निधि,

MP : सागर में एक किसान को पटवारी ने कर दिया मृत घोषित,एक साल से नही मिली सम्मान निधि,

सागर।  रहली में राजस्व विभाग की लापरवाही ने एक जिंदा किसान को कागजो पर पर मृत घोषित कर दिया।कागजो पर फ़ौत हो चुका किसान अब स्वयं को जिंदा साबित करने अधिकारियों कर्मचारियों के चक्कर काट रहा है।दरसल एक ही ग्राम में एक से नाम के दो व्यक्ति होने के कारण पटवारी ने लापरवाही पूर्वक जिंदा आदमी को फ़ौत घोषित कर दिया है।

पूरा मामला 

सागर जिले के रहली तहसील के ग्राम छपरा निवासी किसान जीवन बसोर को मिलने वाली किसान सम्मान निधि एक वर्ष पूर्व अचानक मिलना बंद हो गई।किसान सम्मान निधि बंद होने के कारणों की जब किसान के द्वारा जानकारी ली गई तो पता चला कि किसान को सरकारी कागजो पर मृत घोषित कर दिया गया है।पटवारी की लापरवाही का खामयाजा भुगत रहा किसान अब अपने आप को जीवित साबित करने के लिए दर-दर भटक रहा है।इस मामले में तहसीलदार राजेश पाण्डेय ने पटवारी का पक्ष लेते हुए बताया कि काम का बोझ अधिक होने के कारण पटवारी ने एक समान नाम होने के कारण भूलवश मृत अन्य किसान की जगह जीवित किसान को मृत दर्ज कर दिया है,पटवारी की गलती को सुधारा जा रहा है।तहसीलदार ने संबंधित पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी कही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top