दुष्कर्म पीड़ित जब गर्भवती हुई तो वारदात सामने आई
तबियत बिगड़ी पर परिजनों को पता लगा
सागर। मकरोनिया थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग दुष्कर्म के बाद गर्भवती हो गई थी। जिसके लिए उसने गोलियां खाई तो तबीयत बिगड़ी गई । परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया तो घटनाक्रम उजागर हुआ। मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए। इसके आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग ने शिकायत में बताया कि आरोपी निखिल उसे कई महीनों से परेशान कर रहा था। करीब तीन माह पहले घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुस आया था। जहां उसने जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
जिसके बाद वह लगातार गलत काम करता रहा। इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई। नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार रात परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पता चला कि नाबालिग तीन माह की गर्भवती थी। उसने गर्भपात की गोलियां खाई थी। जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ी थी।
अस्पताल से जारी मेमो मिलते ही मकरोनिया पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता के बयान लिए। बयानों के आधार पर पुलिस ने निखिल के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।