हाइवे के इन लुटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

MP: हाइवे के इन लुटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

सागर। पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया है यह लुटेरे सुनसान मार्ग और हाईवे पर राहगीरों के साथ मारपीट कर लूट करते थे साथ ही वारदात में चोरी की बाइकें उपयोग करते थे। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की तीन वारदातें करना कबूल किया है।पुलिस ने बताया 11 जुलाई की रात अमेजन में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले फरियादी रवि पुत्र गोटीराम चढार उम्र 32 साल निवासी जैतपुर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी, शिकायत में बताया कि बड़तूमा में सैलून की दुकान करने वाले उद्देश्य ताम्रकार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रात करीब 10.30 बजे बम्हौरी तिराहा रोड पर पुराने होमगार्ड कार्यालय के सामने बगैर नंबर प्लेट की बाइक से रास्ता रोका। मारपीट कर मोबाइल व नकद रुपए छीनकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की तलाश शुरू की। कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस ने आरोपी उद्देश्य ताम्रकार को बड़तूमा में उसकी सैलून से धरदबोचा थाने लाकर पूछताछ की। जिसमें उसने अपने साथी भोलू उर्फ कुलदीप पांडेय, नानू उर्फ राज शुक्ला दोनों निवासी बड़तूमा के साथ लूट की वारदात करना कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भोलू और राज को भी गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल से बुलेट चोरी कर सुरखी क्षेत्र में की थी लूट पूछताछ में आरोपियों ने लूट की तीन वारदातों को करना कबूल किया है। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को चोरी की अपाचे बाइक से सानीधा टोल टैक्स के पास एक बाइक सवार को रोका। उससे मारपीट कर मोबाइल छीन लिया था । इसी दिन रात करीब 9.30 बजे एनएच-44 पर रामकुटी ढाबे के पास बाइक सवार तीन युवकों को रोका। उनके साथ मारपीट की और उनके तीन मोबाइल छीनकर भागे थे। वारदातों में आरोपी चोरी की बाइकें उपयोग किया करते थे। आरोपियों से अन्य वारदातों में पूछताछ की जा रही

 

सिविल लाइन थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि सिविल लाइन व सानौधा टोल टैक्स के पास लूट की वारदातों में आरोपियों ने सफेद रंग की अपाचे बाइक का उपयोग किया था। यह बाइक करीब 7 दिन पहले बहेरिया थाना क्षेत्र से चोरी की थी। इसके अलावा रामकुटी ढाबा के पास बुलट बाइक का उपयोग कर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी बुलेट बाइक भोपाल के इतवारा बाजार से चोरी करके लाए थे। उक्त बुलेट बाइक 10 जुलाई को मकरोनिया पुलिस ने अवैध शराब के प्रकरण में जब्त की है। मामले में आरोपियों से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, बाइक और अन्य सामान जब्त किया है। आरोपियों से दूसरी लूटो की पूछताछ जारी हैं।

उक्त कार्यवाही में उनि. उमेश यादव थाना प्रभारी सिविललाईन, सउनि ब्रजेश तिवारी, प्रआर ब्रजेश शर्मा, प्रआर. अमित पटैल, प्रआर.शोऐव मिर्जा, आर. प्रिंस जोशी, आर.लखन यादव , आर. कोस्तुकमणि पाठक तथा सायवर सेल से प्र.आर. सौरभ रैकवार एवं आर. 1105 हेमेन्‍द्र सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा उक्त टीम की सराहना करते हुए 10000 दस हजार के ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top