MP : पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी को पकड़ा
छतरपुर। बड़ामलहरा पुलिस ने एक अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौली रेस्ट हाउस के सामने महाराजा ढाबा के पास युवक को दबोचा है। जिसके पास एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस अवैध रुप से मिला है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम मंजू उर्फ अरविंद पिता कमलापत पटेरिया (33) निवासी वार्ड नंबर 2 बड़ामलहरा का बताया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारा 25/27 आर्म्स एक्ट में अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त किया है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया है।
आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी को बडामलहरा कोर्ट में पेश किया है। जहां से जेल वारंट बनाकर बिजावर जेल भेज दिया है। कार्यवाही में निरीक्षक केके खनैजा, ASI रतिराम अहिरवार, आरक्षक सतीष लोधी, अविनाश रिछारिया, रघुनाथ सिंह, अरविंद सिंह की अहम भूमिका रही है।