पत्नी ने छोटे बेटे के साथ मिलकर करदी पति की हत्या, आरोप लगाया बड़े बेटे पर 

MP : पत्नी ने छोटे बेटे के साथ मिलकर करदी पति की हत्या, आरोप लगाया बड़े बेटे पर 

विदिशा। लटेरी तहसील के मुरवास थाना क्षेत्र के ग्राम रुसिया में आठ जुलाई को टीकाराम साहू की हत्या हुई थी। अब मामले में जांच के दौरान चौकाने वाला खुलासा हुआ है। टीकाराम की हत्या उसकी पत्नी रामप्यारी ने छोटे बेटे के साथ मिलकर की थी। मां व छोटे बेटे ने हत्या का आरोप बड़े बेटे कमल सिंह पर लगा दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है। कमल की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया कि पति की हत्या के बाद पत्नी ने बयान में कहा था कि उसके बड़े बेटे ने उसकी आंखों के सामने पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद कमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मौके पर जाकर मामले की जांच की तो पूरा मामला संदिग्ध नजर आया।

पत्नी व बेटे को देखकर हुआ शक

पति की हत्या के बाद पत्नी के चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। छोटा बेटा भी मस्त होकर घूम रहा था, जबकि कमल का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के दौरान पत्नी ने बयान दिए थे, उनमें भी अंतर आया। यह सब देखकर मामला संदिग्ध लगा। उसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने और छोटे बेटे ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।

बड़े बेटे को फंसाने का था प्लान

उन्होंने बताया कि हत्या का प्रारंभिक कारण पत्नी के आने-जाने पर बड़ा बेटा रोक लगाता था और पिता का उसी से अधिक लगाव था। टीकाराम कमल के बच्चों का विवाह करने की भी बात करता था, जबकि पत्नी छोटे बेटे को चाहती थी। दोनों ने पति की हत्या कर बड़े बेटे को फंसाने का प्लान बनाया था

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top