सागर में निर्वस्त्र कर युवक के साथ मारपीट के मामले में ,5 आरोपियों को भेजा जेल,

MP : सागर में निर्वस्त्र कर युवक के साथ मारपीट के मामले में ,5 आरोपियों को भेजा जेल,

सागर। मोतीनगर पुलिस ने भाजपा नेता महेश साहू दालमिल वालों के धर्मकांटे में बड़तूमा के युवक को निर्वस्त्र कर पीटने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने देर रात शेष दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी के अलावा एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में पीड़ित युवक दुष्कर्म का आरोपी है। वह हाईकोर्ट से जमानत पर है। उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों का पुलिस आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

रविवार को सोशल मीडिया पर युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सामने आया था। पीड़ित की पहचान बड़तूमा निवासी 40 वर्षीय युवक के रूप में हुई थी। पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में उसके बयान दर्ज कराए थे। जिसमें मारपीट करने वालों के नाम सामने आए। इनमें आरोपी रंजीत लोधी, सौरभ आठ्या और महेश बंजारा को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी धर्मेंद्र आठ्या व संजय बंजारा को भी गिरफ्तार कर लिया। धर्मकांटे के मालिक भाजपा नेता साहू से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

सीएसपी केपी सिंह ने बताया कि पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पीड़ित युवक के खिलाफ पूर्व में सुरखी थाने में धारा 376 के तहत केस दर्ज हुआ था। वह जमानत पर है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top