नयाखेड़ा पहुंचे जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ पी.सी. शर्मा मंगलवार को बंडा विकासखंड के नयाखेड़ा गांव पहुंचे। जहां मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं।
जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण में पाया कि करीब 2 किलोमीटर के कच्चे मार्ग में नदी होने के कारण दो बड़े पुल बनना हैं। जबकि चार छोटी पुलियां का निर्माण भी कराया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। उन्हांने हड़ली ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया। निर्माण की गुणवत्ता को संतुष्टिपूर्ण बताते हुए काम के जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हड़ली में ही गौशाला का निरीक्षण कर मौके पर पर्याप्त भूसे का स्टॉक, पशुआें को पेयजल की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की सराहना की। इस दौरान हड़ली और बोबई गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि यहां पर पेयजल का संकट रहता है। जिस पर सीईओ श्री शर्मा ने उचित कार्रवाई कराते हुए निराकरण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि पाइपलाइन डालने के बाद बारिश में सीसी रोड पर भी कीचड़ हो रहा है। इस पर सीईओ श्री शर्मा ने अविलंब काम पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नयाखेड़ा सरपंच आदि मौजूद थे।