MP में बरसात के कारण पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चो की मौत
इंदौर में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते थे. स्कूल से लौटने के बाद पानी से भरे गढ्ढे में तीनों एक के बाद एक उतरते गए और तीनों की मौत हो गयी.
इंदौर के खुड़ैल थाना इलाके के खाती पिपलिया गांव में हादसा हुआ. यहां रहने वाले 3 बच्चों की तालाब में नहाने के दौरान मौत हो गई है. तीनों स्कूल से लौटने के बाद खेलने गए थे. खेलते वक्त वो बरसाती पानी से भरे गढ्ढे में जा उतरे. जब काफी देर हो जाने पर भी बच्चे घर वापस नहीं आए, तब परिवार वालों ने उनकी तलाश करना शुरू कर दी. ढूंढ़ते-ढूंढ़ते तालाब किनारे पहुंचे तो, वहां बच्चों की स्कूल ड्रेस बाहर दिखाई दी. तत्काल पानी में जाकर देखा तो तीनों बच्चों के शव दिखे.
खुड़ैल थाना टीआई अजय गुर्जर ने बताया खाती पिपलिया के रहने वाले 3 नाबालिग दोस्त खेलने के लिए निकले थे. उन्होंने अपनी ड्रेस भी चेंज नहीं की थी. वे गांव से दूर बने पुराने तालाब जा पहुंचे. जहां पानी के भरे गड्ढे में बच्चों का नहाने का मन हुआ, इसमें एक बच्चा पानी में नीचे चला गया, जब वह नहीं लौटा तो उसके दो साथी भी उसे देखने पहुंचे. लेकिन वो भी नहीं लौटे और हादसे का शिकार हो गए. पानी में डूबने से प्रियांशु, अंशुल और आरुष की मौत हो गई. तीनों की उम्र लगभग 7 से 8 साल के बीच थी.