MP : सागर में एक व्यक्ति के बिस्तर के नीचे नागिन घुस गई , जिसे रेस्क्यू कर पकड़ा
सागर। सिरोंजा के एक घर में बिस्तर के नीचे नागिन घुस गई। परिवार के लोगों ने नागिन को देखा तो हड़कंप मच गया। वे घर से बाहर आ गए। उन्होंने मामले की सूचना स्नेक कैचर को दी। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर अकील बाबा और बेटा असद खान मौके पर पहुंचे। जहां रेस्क्यू कर नागिन को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे सिरोंजा में महिला सोने के लिए कमरे में पहुंची। उन्होंने कमरे में रखा बिस्तर फैलाया तो उसमें सांप दिखा। सांप देख महिला ने शोर मचाया तो परिवार के अन्य लोग मौके पर आ गए। उन्होंने स्नेक कैचर को सूचना दी। स्नेक कैचर अकील बाबा और असद खान ने मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। सांप बिस्तर के नीचे छिपा बैठा था। जिसे रेस्क्यू कर कुछ देर की मेहनत कर पकड़ लिया गया।
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि बिस्तर के नीचे से पकड़ाई नागिन करीब डेढ़ फीट लंबी थी। वह कोबरा प्रजाति की है। लगातार हो रही बारिश के कारण बिलों में पानी भर रहा है। जिस कारण सांप बिलों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। संभवत: इसी कारण नागिन बिस्तर के पास पहुंची थी। गनीमत रही कि समय रहते नागिन को देख लिया। वरना अप्रिय घटना भी हो सकती थी। बारिश के मौसम में लोग सावधान रहें और अंधेरे में जाने से बचें। घर के आसपास साफ-सफाई रखें