MP : मकान की तीसरी मंजिल से गिरी 8 साल की बच्ची इलाज के दौरान मौत
भोपाल। गौतम नगर के लकी नगर, नारियलखेड़ा में रविवार शाम तीसरी मंजिल से गिरकर आठ साल की बच्ची घायल हो गई। परिजन उसे हमीदिया अस्पताल फिर गौतम नगर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां इलाज के दौरान सोमवार दोपहर उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। एएसआइ मानसिंह ने बताया कि अरीबा खान (8) लकी नगर, नारियल खेड़ा में रहती थी। पिता गुफरान खान ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब सात से आठ बजे के बीच वह तीसरी मंजिल पर खेल रही थी। इस दौरान अचानक नीचे गिर गई। सिर में चोट होने के कारण कारण अरीबा को होश नहीं आया था। सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के आसपास डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।