MP : नर्मदा नदी की बढ़ में फसे 4 युवक , रेस्क्यू कर निकाला बाहर,
जबलपुर। नर्मदा नदी में रविवार की शाम को दो अलग-अलग स्थानों पर 4 मछुआरे फंस गए। जिनका रेस्क्यू भोपाल से आई टीम ने सेना के साथ मिलकर किया और चारों को सुरक्षित टापू से बाहर निकाला। दरअसल, शाम में अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिसके कारण चारों उसमें फंस गए। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस व राहत बचाव दल को इसकी सूचना दी गई।
कलेक्टर और एसपी पहुंचे
वहीं, नर्मदा नदी में मछुआरों के फंसने की जानकारी लगते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। सेना के साथ भेड़ाघाट थाना पुलिस के अलावा एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम भी लगातार रेस्क्यू कर चारों युवकों की जान बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे भोपाल से आई एनडीआरएफ की टीम ने सेना और स्थानीय पुलिस, होमगार्ड के साथ मिलकर रस्सी के सहारे बाहर निकल लिया। अचानक पत्थरों में भरा पानी बता दें कि टापू में फंसे युवक गढ़ा पुरवा के रहने वाले है। जिनके नाम मनीष केवट, संतोष, अमित और शिवम है। पूछताछ में चारों युवकों ने बताया कि मछली मारते समय अचानक पत्थरों में पानी भर गया, जिसके चलते वो लोग फंसकर रह गए। वहीं, नदी में फंसे हुए युवकों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने पहले वोट का इस्तेमाल किया लेकिन नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण वोट पलट गई। हालांकि, उसमें सवार चारों ही सैनिक सकुशल बचकर बाहर आ गए।