निजी क्लीनिक संचालक ने दूसरे संचालक पर किया लाठियों से हमला
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के परसोरिया में कथित डाँ उत्तम सरकार (बंगाली) जो सागर गढ़ाकोटा रोड़ पर अपनी निजी अस्पताल खोले हुए है। रविवार को उन्ही के भाई डाँ गौतम सरकार निवासी सैसई बहरोल ने अपने दो साथियो सहित डाँ उत्तम सरकार की क्लीनिक में घुस कर डंडो से हमला कर घायल कर दिया औऱ मौके से फरार हो गये। वही घायल बंगाली डाँ. ने सानौधा थाना पहुँचकर अपने ही भाई डाँ गौतम सरकार बंगाली पर मामला दर्ज कराया। सानौधा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरु कर दी है।