रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता हैं आज कल युवाओ में रक्तदान करने का खासा असर देखने मिल रहा हैं इनमे से एक उदाहरण हैं मध्यप्रदेश के सागर शहर में रहने वाले युवा तरुण सराफ का जिन्होंने 50 से अधिक मर्तबा जरूरतमंद लोंगो को अपना खून दिया और यह कार्य निस्वार्थ भाव से करते आये हैं सराफ
सागर–/आज जब किसी ने एक महिला के डिलेवरी केस में जब सराफ परिवार से सम्पर्क किया तब तत्काल ही तरुण सराफ के बड़े भाई श्यांक सराफ जो कि स्वयं इस मुहिम से एक लंबे अरसे से जुड़े हैं ने अपने छोटे भाई तरुण से चर्चा की और उस महिला को तरुण द्वारा ब्लड दिया गया ..
में इस मंच से युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि रक्तदान करें और अपने घर परिवार मित्रों के लिये भी प्रेरित करें ओके खून की एक बूंद किसी का जीवन बचा सकती हैं
गजेंद्र ठाकुर ✍️
सागर
1 thought on “युवाओं के आइडियल बने तरुण अब तक 50 से अधिक बार कर चुके हैं रक्तदान”
जी भैया मानवता से बड़कर कुछ भी नहि हे
इसीलिए हम दोनो भाई इस मुहिम से जुड़े हे