11 हजार पीएम आवासों के साथ खुरई प्रदेश की पहली नगरपालिका – मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
हनौता बांध स्थल खुरई का नया पर्यटन स्थल बनेगा
सागर। खुरई नगरपालिका क्षेत्र में अभी तक 9928 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके हैं, इनमें से 6100 आवास बन कर तैयार हो चुके हैं। शेष 3000 पीएम आवास अगले दो महीनों में बन जाएंगे। यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम आवास के 500 हितग्राहियों के खातों में 1-1 लाख रुपए की किश्त के कुल 5 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करने आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी।महाकाली टीनशेड परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में पीएम आवास की एएचपी योजना के तहत भी 633 मकान तैयार हो कर सभी को आवंटित हो चुके हैं। इस तरह कुल 11 हजार पीएम आवास के साथ इस क्षेत्र में खुरई प्रदेश की पहली नगर पालिका बन गई है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 15 जुलाई के बाद हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित करने का कार्यक्रम होगा। पीएम आवास से जो हितग्राही जगह के अभाव में वंचित रह गए हैं उन्हें आवासीय पट्टे आवंटित किए जाकर पीएम आवास स्वीकृत किया जाएगा।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित हितग्राहियों से कहा कि आप सभी सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने आगे आएं। सीखो और कमाओ योजना का पोर्टल खुला है। जिसमें किसी भी कंपनी कारखाने में काम करने के दौरान वेतन के अलावा 8 हजार रुपए प्रतिमाह मप्र सरकार देगी। उन्होंने बताया कि संबल योजना की राशि दस दिनों के भीतर खातों में आ जाएगी। लाडली बहनों के खातों में 10 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक-एक हजार रुपए की दूसरी किश्त भेजेंगे। 15 जुलाई के बाद खुरई क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूहों की बहिनों को 5 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूरे नगर में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं और सागर नाका से रैगुवां तक खंभे लगाए जा कर स्ट्रीट लाइट शीघ्र आरंभ की जा रही है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 20 जुलाई के पूर्व खुरई में दिन भर का विशाल वृक्षारोपण अभियान चलेगा जिसमें एक साथ हजारों वृक्षों का पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में सभी सड़कों के किनारे जो वृक्ष लगाए गए थे वे सफलता से बड़े हो गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के पास हनौता बांध स्थल को एक नये पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां के बांध के साथ बगीचे, रेस्टोरेंट, बच्चों की मनोरंजन सामग्री उपलब्ध रहेगी। हनौता बांध स्थल पर ही पितृ छाया नाम से विस्तृत उद्यान विकसित किया गया है जहां सभी परिवार अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्ष लगा सकेंगे जिसके लिए पूरे संसाधन व रखरखाव नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 20 जुलाई तक खुरई के नगर पालिका कार्यालय के समीप ’दीनदयाल रसोई’ आरंभ हो जाएगी। दीनदयाल रसोई में खुरई में गरीबों और जरूरतमंदों को मात्र 5 रु में दाल चावल रोटी सब्जी की थाली के माध्यम से भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे गांवों से कामकाज के लिए आने वाले मजदूर किसानों,नगर के गरीबों को अच्छे और सस्ते भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि सागर नाका से बायपास स्थित विद्यासागर पार्क तक की सड़क का नया निर्माण दोनों तरफ पेवर ब्लाकों के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 करोड़ रूपए अतिरिक्त स्वीकृत करके खुरई नगर के शेष रह गये नाले नालियों का निर्माण किया जा रहा है ताकि कहीं भी गंदगी और जल भराव न हो सके। कार्यक्रम में , जनप्रतिनिधि-अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।