कलेक्टर दीपक आर्य ने रेपुरा ग्राम पहुंचकर निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं समय सीमा में करें – कलेक्टर श्री आर्य
सागर। सभी निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने आज अधिकारियों के साथ रैपुरा ग्राम पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए दिए। उन्होंने कहा कि रैपुरा ग्राम में बन रही आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें जिससे कि वहां बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ की जा सके। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी भवन में पूर्ण होने के बाद वहां दीवारों पर शैक्षणिक जानकारी पेंटिंग के रूप में अंकित कराएं जिससे कि छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग देखकर अध्ययन कर सकें और उनको शैक्षणिक माहौल मिल सकेगा। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि भवन में शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं, जिससे कि बच्चों के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। उन्होंने भवन निर्माण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह, तहसीलदार रोहित रघुवंशी, दुर्गेश तिवारी, आर.ई.एस के इंजीनियर राजेंद्र घाटे, एस के अमरोदिया, पवन चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।