मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना से जुड़ने के लिए 10 जुलाई तक आवेदन करें युवा
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लर्न एंड अर्न के मॉडल पर आधारित मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रदेश सरकार की एक अनूठी पहल है। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को अपना कौशल बढ़ाने, प्रोफेशनल वातावरण में कार्य करने और मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में प्रदेश के विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजनाका बैच-2 दो जुलाई से शुरू हो गया है। इस योजना के तहत इंटर्न (सीएम जन सेवा मित्र) का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रदेश सरकार द्वारा 8000 रूपये का स्टायपेंड प्रदान की जाएगी। इंटर्नशिप की कार्यवधि 6 माह की होगी। इसमे युवाओं को विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए युवक-युवतियां ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए पिछले 2 वर्षो में, न्यूनतम 50 प्रतिशत से स्नातक तथास्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 10 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन वेबसाइट https://services.mp.gov.in /main/citizen/services/uiüintr