MP: जबलपुर मंडल परिक्षेत्र के सांसदगणों की बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने रेल सुविधाओं की रखी मांग
जबलपुर/सागर। आज शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस हॉल, होटल विजन महल,तिलहरी, जबलपुर में प्रातः 11:00 बजे से जबलपुर रेल मंडल की बैठक का शुभारंभ हुआ.
क्षेत्र के सांसदगणों के साथ ही सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया.
इस बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं और विस्तार के संबंध में रेलवे स्टेशनों का विस्तार, नवीन निर्माण,मेमो ट्रेन,ट्रेनों के स्टॉपेज,ओवर ब्रिज-अंडर ब्रिज निर्माण,विद्युतीकरण,स्टेशन पहुंच जर्जर मार्गों के संधारण एवं साधारण टिकट पर यात्रा, सीनियर सिटीजन की सुविधा और रेल अप डाउननर्स की यात्री सुविधाओं पर अपनी बात पुरजोर रखी एवं रेल समस्याओं और रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए 36 सूत्रीय मांग, लंबित 8 ROB पर अपने सुझाव एवं विचार साझा किए.
सांसद सिंह ने बैठक में कहा कि सागर बुंदेलखंड का संभागीय मुख्यालय है. संभाग के लोग सागर से ही सुगम आवागमन के लिए पहुंच करते है. अनेकांत बरसों से सागर से नागपुर कनेक्टविटी हेतु पटल पर मांग रखी जा रही है. हर संभव स्थिति में सागर-दमोह को जोड़ते हुए बीना जंक्शन से सागर- दमोह- कटनी-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया- नागपुर एवं पुणे तक नई ट्रेन चलाया जाना इस रूट के लिए ज्यादा लाभप्रद होगा.राज्यरानी एक्सप्रेस को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक चलाये जाने,आदीवासी बाहुल्य क्षेत्र को कनेक्ट करने के लिए राजधानी नईदिल्ली से बाया सागर- बालाघाट नई ट्रेन संचालित किए जाने, कोरोनाकाल के दौरान बंद की गई गाड़ियों का पूर्वानुसार स्टॉपेज के साथ विधिवत संचालन किए जाने, सागर रेलवे स्टेशन से माल गोदाम लिधौरा खुर्द शिफ्ट कराकर सागर स्टेशन पर प्लेटफार्म क्र.-3 एवं 4 बनाए जाने के साथ बरसात,धूप,छांव आदि से बचाव के लिए प्लेटफार्म नंबर एक एवं दो पर प्लेटफार्म पर सेड निर्माण कराए जाने, ट्रेन संख्या 00493 अंबिकापुर- नई दिल्ली मेल एक्सप्रेस (सप्ताहिक) को सप्ताह में 3 दिन संचालित किए जाकर इसमें स्लीपर एवं जनरल कोच लगाए जाने, यात्री सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए बहुउपयोगी ट्रेन संख्या 01707 जबलपुर-अटारी को पुनः प्रारंभ कराए जाने, वर्तमान में सागर स्टेशन का नाम “सागोर” परिवर्तन कर “सागर” किए जाने, डॉ.सर हरिसिंह गौर की चिरस्मृति में मकरोनियांं रेलवे स्टेशन का नाम डॉ.सर हरिसिंह गौर किए जाने, माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप बिजली की बचत के लिए देश के सभी रेलवे स्टेशनों को सौर ऊर्जा से चालू कराए जाने, प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप पानी बचाओ अभियान के तहत देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर वाटर हार्वेस्टिंग कराए जाने एवं खुरई में दयोदय एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी 11450 की वापसी का स्टॉपेज, बीना में तमिलनाडु एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, गोरखपुर-मुंबई सुपर फास्ट का स्टॉपेज एवं जरूआखेड़ा में विंध्याचल एक्सप्रेस के स्टॉपेज सहित क्षेत्र के आरओबी निर्माण में हो रहे विलंब पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए समय सीमा में कार्य प्रारंभ एवं पूर्ण कराने अपनी बात रखी.बैठक में परिक्षेत्र के माननीय सांसदगण जबलपुर सांसद श्री राकेश सिंह, सतना सांसद गणेश सिंह, होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी सहित विवेक शील, मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर और मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.