पुलिस ने पिस्टल के साथ किया एक युवक गिरफ्तार

सागर | पुलिस ने पिस्टल के साथ किया एक युवक गिरफ्तार

सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने पिस्टल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहतगढ़ बस स्टैंड के पास हथियार लेकर खड़ा था। मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक युवक अवैध रूप से पिस्टल लेकर खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने बस स्टैंड क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को धरदबोचा। तलाशी ली तो उसके पास से मैग्जीन लगी पिस्टल बरामद हुई।

 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित पुत्र बृजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी ग्राम वंसिया सुरखी थाना क्षेत्र का होना बताया। मामले में पुलिस ने आरोपी अंकित से पिस्टल का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया। जिसके बाद पुलिस ने पिस्टल जब्त की और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां आरोपी अंकित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी के पास पिस्टल कहां से आई और सागर में क्या करने आया था इस संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top