सीधी विधायक प्रतिनिधि द्वारा किए गए कृत्य के विरोध में युवक कांग्रेस उतरी सड़को पर, सीएम का किया पुतला दहन
सागर । दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर विधायक प्रतिनिधि द्वारा एक मानसिक विक्षिप्त दलित व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है जिसको लेकर अब विपक्षी दल सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी को घेरने में लगे हुए हैं और इसी तारतम में युवक कांग्रेस द्वारा शहर के राधा तिराहा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमा झटकी भी देखने को मिली और प्रशासन द्वारा कांग्रेसियों के ऊपर वाटर कैनन का उपयोग भी किया गया वही कांग्रेसियों ने भाजपा विधायक प्रतिनिधि द्वारा किए गए कृत्य की निंदा करते हुए सीएम पर जमकर निशाना साधा और कहां की भाजपा द्वारा भले ही विधायक प्रतिनिधि के यहां बुलडोजर चलाने की कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है लेकिन जब जनप्रतिनिधि ही आमजन के साथ इस तरह का सलूक करेंगे तो फिर दलित वर्ग से जुड़े लोगों का क्या होगा।