बिजली विभाग के कर्मचारी के घर नकापपोश चड्डी बनियान गिरोह ने डाली डकैती, इतने की करली लूट

बिजली विभाग के कर्मचारी के घर नकापपोश चड्डी बनियान गिरोह ने डाली डकैती, इतने की करली लूट

शहडोल । शहर कोतवाली क्षेत्र के कोयलारी में सोमवार की देर रात बिजली विभाग के कर्मचारी के घर नकाबपोश चड्डी बनियान गिरोह ने डकैती डाली। आठ सदस्यीय गिरोह लोहे की राड व व अन्य हथियार लेकर रात में लगभग 1.30 बजे घर में घुसा। पांच लाख के सोने चांदी ले गए। लगभग 1.30 बजे रजनीश सेन के घर में घुसा गिरोह

घर के अंदर मौजूद राजेश सेन की पत्नी पूनम और उसके दो बच्चों बेटा बेटी को कोई नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया। इसके पहले 17 वर्षीय बेटे ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी किए। बेटी और पत्नी को भी डराया धमकाया। जब तीनों बेहोश हो गए तो घर के अंदर फीस के लिए रखे 35 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के गहने निकाल कर ले गए। रजनीश बोले- पत्‍नी की जांच-रिपोर्ट के लिए जबलपुर गया था

रजनीश कुमार सेन के मुताबिक लगभग 5 लाख की डकैती की हुई है। रजनीश कुमार की पत्‍नी बीमार रहती हैं। वह बिजली विभाग में लाइन परिचालक के पद पर पदस्थ हैं। सोमवार को पत्‍नी की जांच-रिपोर्ट के लिए जबलपुर गया था। रात में उसे लगभग 2.45 उसके पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसके घर में डकैती हो गई है।

कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई है और हंड्रेड डायल के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने रजनीश सेन को या उसके घर के किसी सदस्य को कोतवाली बुलाया है ताकि रिपोर्ट दर्ज की जा सके अभी तक रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सीसीटीवी में यह सभी डकैत गिरोह के सदस्य लोहे की राड, हथियार लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

मुंह पर नकाब बांधकर हाथ में राड व हथियार दिखे

कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी सूचना मिली है रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही बताया जा सकता है कि कितने की डकैती हुई है। इस घटना से रजनीश का परिवार काफी डरा हुआ है। डकैती डालने आए सभी सदस्य बनियान और चड्डी एवं तौलिए में थे और मुंह पर नकाब बांधकर हाथ में लोहे की राड व अन्य लोहे के हथियार रखे हुए थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top