बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे पिता को कटरबाजो ने कटर मारे, अपहरण फ़िरौती जैसे मामलें भी सामने आए

सालो से हैं नगर में कटरबाजो का आतंक

च्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे पिता को कटरबाजो ने कटर मारे, बीते दिनों अपरहण का भी मामला सामने आ चुका हैं

सागर। शहर में कटरबाजो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा, ताजा मामलें में दिनदहाड़े कटरबाजों ने राह चलते व्यक्ति पर हमला कर लहूलुहान कर दिया मामले में घायल की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांधी चौक वार्ड निवासी जितेन्द्र सोनी उम्र 45 साल बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे वे बच्चों को छोड़कर वापस लौट रहे थे। तभी सराफा बाजार पठा मंदिर तिराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसने बदतमीजी करने लगे। कहासुनी के दौरान बाइक पर सबसे पीछे बैठे बदमाश ने जेब से कटर निकाला और हमला कर दिया। घटना में कटर जितेंद्र के चेहरे पर लगा। जिससे उन्हें खून निकलने लगा। घटनाक्रम देख आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिन्हें देख बदमाश भाग गए। मामले में घायल जितेंद्र कोतवाली थाने पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

सूत्र बताते हैं शहर में मोतीनगर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में कटरबाजो के गिरोह सक्रिय हैं जो विभिन्न गैंग से जाने जाते हैं और इनकी दहशगर्दी काफी है इलाको में।
बीते दिनों कटरबाजो ने एक युवक का अपहरण कर 2 लाख की फिरौती की मांग की थी जिसमें पीड़ित परिजनों ने 1 लाख रुपये अपहरणकर्ताओं को दे भी दिये थे उक्त मामले में भी अभी पुलिस खुलासा नही कर पाई हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top