दतिया। बुहारा गांव के पास शनिवार को फिर हादसा हो गया। पहले बारात ले जा रहा ट्रक पलटा था और अब घटोरिया पूजन के लिए जा रहे लोगों का ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिससे उसमें 15 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक घटोरिया पूजा के लिए बकरे की बलि देने जा रहे अहिरवार समाज के लोगों का ट्रैक्टर बुहारा गांव के पास पलट गया। पलटने की वजह के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के सामने सांप आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रैक्टर को साइड से काटा। लेकिन इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गए। जिससे ट्राली में बैठे 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन दिन पहले पलटा था ट्रक, तीन की गई थी जान
तीन दिन पहले बुहारा गांव के पास ही बारात का ट्रक रपटे के पास पलट गया था। ट्रक पलटने से उसमें बैठे 5 लोगों की मौत हो गई थी।