टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक 12 वर्षीय बच्चा धसान नदी के टापू में फंस गया। देर रात परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी लगते ही बड़ागांव थाना पुलिस एसडीईआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। नदी के दोनों छोर पर रस्सी बांधकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के भैंसवारी गांव का रहने वाला 12 वर्षीय रामनरेश पिता हरिराम लोधी अपने साथियों के साथ बुधवार शाम जंगल में बकरी चराने गया था। इस दौरान धशान नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। रामनरेश के साथी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल आए, लेकिन जलस्तर ज्यादा बढ़ जाने के कारण रामनरेश वहीं पर फंस गया।
उसके दोस्तों ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। देर रात बच्चे के पिता हरिराम लोधी सहित गांव के लोग भैंसवारी गांव से थोड़ी दूर धसान नदी के पठा घाट पहुंचे। चूंकि नदी का
जलस्तर बहुत बढ़ गया था, इसलिए परिजनों ने तत्काल थाना पुलिस को जानकारी दी। खबर लगते ही बड़ागांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीईआरएफ टीम की मदद से बच्चे को देर रात सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद बच्चे और उसके परिजनों को सकुशल घर पहुंचाया