जहा एक ऒर किसानों की बेहतरी के लिए किसान कनेक्ट जैसी अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं वही दूसरी ओर शासकीय अनाज खरीदी केंद्रों पर किसानों से धांधली भी बदस्तूर जारी हैं जी हां शासकीय अनाज खरीद सोसायटियों में किसानों के द्वारा लायें गयें अनाज में से 600 ग्राम प्रति क़ुवेंटल नमी बता के अनाज काटा जा रहा हैं गोर करने वाली बात यह हैं कि नमी हों या न हों कटती तो सबपर लग रही हैं जबकि नमी मापक यंत्र उपलब्ध भी नही ,जानकारी जुटाने पर इस यंत्र की खरीदी का ऑर्डर काफी पहले हो चुका था पर अधिकारियों की उदासीनता के चलतें खरीदी नही हुई जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा हैं !!
ख़ास ख़बरें
- 04 / 09 : सागर लोकायुक्त द्वारा इन भ्रष्टाचार के आरोपियों APO, SI, CDPO के विरुद्ध अभियोग पत्र कोर्ट में पेश किया
- 04 / 09 : किसानों की फसल बीमा राशि में लापरवाही, सागर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
- 04 / 09 : कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करें राजस्व एवं पुलिस अधिकारी – कलेक्टर संदीप जी आर
- 04 / 09 : सागर: नामांतरण प्रकरणों में लापरवाही : पटवारी को किया गया निलंबित
- 04 / 09 : Sagar: समाज के पहरेदारों का सम्मान करेंगे,अधिमान्य पत्रकार महासंघ प्रदेश मंत्री,मनी सिंग गुरोंन
किसानों के प्रति मप्र सरकार का दोहरा रवैया,अनाज खरीदी केंद्रों पर हो रही धांधली !!

KhabarKaAsar.com
Some Other News