सागर। आज तड़के जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में लगे एसी में आग आग लग गयी, गनीमत रही कि एसी का कम्प्रेशन नही फटा
मामला सुबह करीब 6,7 बजे का बताया जा रहा है जब महिला प्रसूति वार्ड में लगे एसी में अचानक आग लग गई धुंआ धुंआ देख मरीजों में अफरातफरी मच गई आननफानन में डॉक्टरो ने वार्ड खाली कराया और फायर फाइटर को सूचना दी गयी
बताया जा रहा है की एसी कम्प्रेशन की बाहरी यूनिट में आग लगी जिससे आग वार्ड के अंदर भी पहुच गयी थी पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया
सिविल सर्जन ज्योति चौहान ने बताया कि गायनिक वार्ड के बाहर लगे एसी कम्प्रेशन में अचानक आग लव गयी हमारे डॉक्टरों ने तुरंत ही उपलब्ध उपकरणों से आग पर काबू पा लिया और वार्ड में मौजूद मरीजों को अनयंत्र शिफ्ट भी कराया गया साथ ही डॉ चौहान ने बताया कि हाई वोल्टेज के कारण यह समस्या आती है जिसपर मेने बिजली विभाग को कई बार लिखा पर उक्त विभाग ने कोई सुध नही ली।
उधर मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल ने फायर सेफ्टी प्रमाणपत्र अब तक प्राप्त नही किया है जिसमें फायर यूनिट बारीकी से निरीक्षण कर खामियों को दूर करने सलाह देती है साथ ही प्रमाणपत्र भी दिया जाता है।
इधर बिजली विभाग के ऐई सीएस पटेल का कहना है बिजली विभाग द्वारा जिला अस्पताल को सेपरेट 33 केवी लाइन से एचटी कनेक्शन दिया गया है जो बराबर सुचारू है और वोल्टेज की समस्या नही है अस्पताल के अंदर की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन को दिखवानी होती है हम लोग हरदम सहयोग के लिए उपलब्ध है।