शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में इस विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (नोडल) में एमए राजनीति विज्ञान अंतिम सत्र के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के साथ महाविद्यालय से विदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजीव दुबे, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, प्रोजेक्ट परीक्षक डॉ रजनी दुबे की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागध्यक्ष डॉ संगीता मुखर्जी, डॉ प्रतिभा जैन व डॉ संदीप सबलोक ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान एमए अंतिम सत्र के सभी रेगुलर छात्र छात्राओं ने विभिन्न सम सामयिक विषयों पर अपने प्रोजेक्ट वर्क को पॉवर प्वाइंट सिस्टम तथा मौखिक रूप से प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रोजेक्ट परीक्षा के बाद प्राचार्य डॉ संजीव दुबे ने कहा कि राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ संगीता मुखर्जी के कुशल निर्देशन में विभाग के शिक्षकों ने अपनी कड़ी मेहनत के साथ इन छात्र छात्राओं को ज्ञान से समृद्ध बनाने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने भावी जीवन में महाविद्यालय का नाम रोशन करने की अपेक्षा व्यक्त की। विभागाध्यक्ष डॉ संगीता मुखर्जी ने प्रोजेक्ट परीक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग की इस नीति से छात्र छात्राओं को विषय के सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक रूप से भी तैयार किया जाता है। परीक्षक डॉ रजनी दुबे ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि अलग अलग विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन विद्यार्थियों ने राजनीति विभाग के शिक्षकों की उत्कृष्टता को भी प्रमाणित किया है। अंत में आभार डॉ प्रतिभा जैन ने माना।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top