प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाँच वंदे भारत रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झण्डी..
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई दो ट्रेनें…तीन ट्रेनों को वर्चुअली दिखाई हरी झण्डी….
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बच्चों से किया संवाद….
प्रधानमंत्री श्री मोदी का जनसमुदाय ने जोश और उत्साह के साथ किया स्वागत सिन्धु संस्कार,
सागर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर पांच वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री श्री मोदी के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री वी.डी. शर्मा सहित प्रमुख जनप्रतिनिधियों और अधिकारी ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पाँच वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झण्डी दिखाई। इनमें से भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस तथा भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बैंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी को स्कूली बच्चों ने दिखाई पेंटिंग्स प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन किया, जनसमुदाय ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज से आरंभ होने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने के लिए बैठे स्कूली बच्चों से भेंट की। उन्होंने स्कूली बच्चों से भारत की प्रगति और उपलब्धियों, उनके भविष्य के लक्ष्य के संबंध में संवाद किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी को स्कूली बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव, विश्व में बनती भारत की प्रभावपूर्ण स्थिति पर केन्द्रित पेंटिंग्स तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी का हस्त निर्मित चित्र भेंट किया।