टीकमगढ़ : जिले के पलेरा थाना क्षेत्र में गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी महेन्द्र अहिरवार 32 साल निवासी संजय नगर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी आकाश तिवारी निवासी नौगांव 23 जून की रात करीब 9:30 बजे सूरज अहिरवार से गाली गलौज कर धक्का-मुक्की कर रहा था। जिस पर फरियादी महेन्द्र अहिरवार द्वारा आकाश तिवारी को लड़ाई झगड़ा करने से मना करने की बात कही गई। जिस पर आरोपी आकाश तिवारी ने महेन्द्र को 32 बोर के कट्टा से गोली मार दी।
पुलिस ने आरोपी पर धारा 294, 307, 506 एससी एसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया । थाना प्रभारी पलेरा निरीक्षक नसीर फारुखी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी को नौगांव से गिरफ्तार किया। साथ ही कार क्रमांक एमपी 16 सीबी 4750 एवं एक 32 बोर का कट्टा जप्त किया।