750 किलोग्राम महुआ लाहन, 82 लीटर हाथ भट्टी,6 प्रकरण दर्ज

नरसिंहपुर : कलेक्टर ऋजु बाफना जिला नरसिंगपुर के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार 24 जून को मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वृत्त नरसिंहपुर के हजरतगंज व शांतिनगर मोहल्ला एवं ग्राम नयाखेड़ा में दबिश देकर 750 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल), 82 लीटर हाथ भट्टी, 23 पाव देशी मदिरा प्लेन, 20 पाव देशी मसाला मदिरा, 650 एमएल की 11 बॉटल बियर, 500 एमएल की 7 केन पावर 10000 बियर एवं 13 पाव गोवा रम जब्त की गई। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये। महुआ लाहन का सैम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान मैके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत- मुचलके पर रिहा किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top