भू माफियाओं के खिलाफ चला प्रशासनिक बुलडोजर, करोड़ो की जमीन हुई खाली

प्रशासन की कार्यवाही से मचा हड़कंप, भू-माफिया के खिलाफ चला बुल्डोजर, बेशकीमती शासकीय जमीन हुई मुक्त,एफआईआर हुई दर्ज

छतरपुर जिले में एंटी भू-माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान के तहत शनिवार को मौजा बगौता के शासकीय भूमि खसरा न. 1925/1 के रकवे के हेक्टर में से 8 हे. पर अतिक्रमणकर्ता द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। तहसीलदार छतरपुर द्वारा अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध बेदखली का आदेश भी पारित किया गया था। सिविल लाइन थाना छतरपुर में 24 जून को अतिक्रमणकर्ता के विरूद्व भादसं 1860 की धारा 447 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई और प्रकरण विवेचना में लिया गया।
कलेक्टर संदीप जी.आर. और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में भू-माफिया मोहन पिता नत्थू कुशवाहा निवासी नरसिंहगढ़ पुरवा हनुमान मंदिर के पास छतरपुर के द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान छतरपुर एसडीएम बलबीर रमण और सीएसपी लोकेंद्र सिंह सहित राजस्व एवं पुलिस अमला मौजूद रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top