उज्जैन : भैरवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कालियादेह के समीप गुरुवार दोपहर दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उज्जैन-गरोठ रोड बना रही कंपनी द्वारा तालाब में से किए गए अवैध खनन कर गहरीकरण कर दिया गया।
इसे लेकर ग्रामीणों में भी खासा आक्रोश है। मामले में पुलिस का कहना है कि तहसीलदार अवैध खनन की जांच करेंगे। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। बता दें कि गुरुवार को कालियादेह महल गांव के समीप जैथल रोड पर बने तालाब में नहाने के दौरान गांव के दो किशोर गोपाल उर्फ राघव चौधरी व विनीत चौधरी की डूबने से मौत हो गई थी।
दोनों के शवों को देर शाम तालाब से निकाला गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि उज्जैन-गरोठ रोड बना रही कंपनी के द्वारा अवैध खनन किया गया है। तालाब से हजारों डंपर मिट्टी व मुरम निकाली गई है।
इससे तालाब की गहराई काफी अधिक हो गई है। शुक्रवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
वहीं टीआइ प्रवीण पाठक का कहना है कि अवैध खनन संबंधी जांच तहसीलदार करेंगे। फिलहाल दोनों किशोरों की मौत के मामले में स्वजन को आर्थिक सहायता दी गई है। जांच में लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है।