उत्तराखंड के देहरादून से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां अपने ही मासूम बच्चों की हत्या एक पिता ने कर दी. थाना डोईवाला के केशवपुरी इलाके में शुक्रवार देर शाम इस जघन्य घटना के सामने आने के बाद सनसनी फैल गई. इसके बाद सूचना पर मौके पर थाना डोईवाला पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल की अनुसइया और साढ़े तीन साल की आंचल की निर्मम हत्या कर पिता जितेंद्र फरार हो चुका है. पुलिस हत्या के आरोपी जितेंद्र की तलाश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृत बालिकाओं की नानी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है. शिकायत के अनुसार 5 साल पहले उनकी छोटी बेटी रीना और जितेन्द्र की शादी हुई थी. जिसके बद दोनों की दो बेटियां पैदा हुईं. इसमें बड़ी बेटी आंचल की उम्र करीब साढ़े तीन साल और छोटी की उम्र डेढ़ साल थी. लेकिन, लड़का पैदा न होने के चलते आरोपी जितेन्द्र हमेशा उनकी बेटी को मारता पीटता था. जिससे परेशान हो कर रीना न एक महीने पहले घर छोड़ दिया और वो हैदराबाद चली गईं और वहीं किसी के साथ रहने लगी.बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन बच्चियां शादी में रोड़ा बन रही थीं. जिसके चलते आरोपी ने देर शाम दोनों बालिकाओं का गला दबाकर मौत के हवाले कर दिया. फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है.वहीं, मामले में कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर शवों को कब्जे में ले लिया है और नानी की शिकायत पत्र का मुकदमा दर्ज कर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
2 मासूम बच्चियां क्यों हो गई अपने ही पिता की हैवानियत का शिकार
KhabarKaAsar.com
Some Other News