होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

चुनाव के पहले एक दूसरे पर पोस्टर वार, ऐसे निशाना साध रहे नेता

MP:  प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के बाद राजनेतिक घमासान देखने मिल रहा है आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चला ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

MP:  प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के बाद राजनेतिक घमासान देखने मिल रहा है आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चला है सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस के बीच पोस्टर वार भी देखने के मिल रहा है।

RNVLive

शुक्रवार को भोपाल के एक बाजार में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को निशाना बनाकर उनके आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि पोस्टर बीजेपी के इशारे पर लगाए गए थे और मामले में कार्रवाई की मांग की बाद में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा. हालांकि, शिकायत दर्ज नहीं की गई, जिसके कारण कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन के अंदर धरने पर बैठ गए।

वायरल पोस्टर
RNVLive

कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया कि कमल नाथ के आपत्तिजनक पोस्टर से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है,बाद में भोपाल में कई स्थानों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऐसे ही आपत्तिजनक पोस्टर सामने आए. शॉपिंग मॉल के अलावा राज्य के सचिवालय भवन वल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन की दीवारों पर भी पोस्टर लगाए गए हैं।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो, जिन राज्यों में चुनाव होता है, वहां पर ऐसे पोस्टर्स लगना कोई हैरानी की बात नहीं है. पोस्टर्स के जरिए कई बार चुनावी हवा बनाने की कोशिश होती है. ऐसे में अभी कई अन्य पोस्टर्स भी एमपी में जल्द देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इन पोस्टर्स का कितना असर होगा, ये कहना जल्दबाजी होगी राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. दोनों दलों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ सियासी हमले किये जा रहे हैं. बीजेपी जहां एक बार सत्ता में वापसी को लेकर ताल ठोंक रही हैं तो वहीं, कांग्रेस का दावा है कि इस बार पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी।

 

Total Visitors

6188862