होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

लाइन ट्रिपिंग और अघोषित बिजली कटौती की शिकायतों पर विधायक पहुचे बिजली दफ्तर

सागर। शहर में लंबे समय से चल रही अघोषित बिजली कटौती और लाइन ट्रिप की समस्या साथ ही नगर में कई जगह ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। शहर में लंबे समय से चल रही अघोषित बिजली कटौती और लाइन ट्रिप की समस्या साथ ही नगर में कई जगह विधुत डीपी में आ रही खराबी की शिकायतों के चलते विधायक शैलेंद्र जैन ने मंडल के कार्यपालन यंत्री प्रमोद गेडाम, सहायक अभियंता चंद्र शेखर पटेल के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की ओर भूतेश्वर मंदिर फाटक स्थित मोतीनगर फीडर एवं धर्म श्री स्थित फीडर का निरीक्षण किया, विधायक श्री जैन ने बताया कि भूतेश्वर मंदिर फाटक स्थित फीडर की अंडर ग्राउंड लाइन जो रेलवे की पटरियों के नीचे से होकर गुजरी है वह खराब हो चुकी है जिसे बदलने के लिए विद्युत मंडल ने रेल विभाग से अनुमति मांगी है, उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि हम आपको रेलवे से अनुमति दिलाएंगे और यदि किसी कारणवश अनुमति प्राप्त नहीं हो पाती है तो भी जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केबल को अंडर पास से डालकर इस फीडर को चालू करेंगे।

अभी इस एरिया को धर्म श्री फीडर से जोड़ दिया गया है जिससे धर्म श्री फीडर पर लोड काफी बढ़ गया है इस कारण से बार बार लाइट गुल हो जाती है या ट्रिपिंग हो जाती है, विधायक श्री जैन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मोतीनगर फीडर की खराब लाइन को अविलंब बदलकर नई लाइन डाले और सप्लाई मोतीनगर फीडर से चालू करें।

RNVLive

Total Visitors

6188858