छतरपुर : 1 साल से नाबालिग से रेप और पास्को एक्ट के मामले में फरार चार रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । वह एक-दो दिन पहले ही आया था और छिपा हुआ था।
यह है पूरा मामला
लवकुश नगर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने अपहर्ता नाबालिक के दस्तयाब होने पर न्यायालय में बयान कराए थे, जिसने बताया कि मुझे ग्राम बम्होरी पुरवा का गोरे लाल अहिरवार जबरदस्ती भगा कर ले गया था और मेरे साथ गलत काम किया। पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी गोरे लाल अहिरवार निवासी बम्होरी पुरवा थाना जुझारनगर के विरुद्ध रेप और पॉक्सो एक्ट में इजाफा किया गया था, तभी से आरोपी फरार चल रहा था।