दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाले वार्ड क्रमांक 14 में आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर मधुसूदन दीवान ने अवैध शराब बिक्री रोकने के तहत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा है उनके पास से करीब 14 किलो महुआ लहान और करीब 30 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। इसके अलावा देसी शराब भी आरोपियों से जब्त की गई है। आबकारी इंस्पेक्टर दीवान ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र खरे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है उन्हें सूचना मिली थी के इस वार्ड में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है इसके अलावा देसी शराब का भी अवैध कारोबार चल रहा है इसलिए टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की है। आरोपी राजा अहिरवार, कमलाबाई अहिरवार और शशि रैकवार के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ कुल 8 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) और (च) के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए है। महुआ शराब के अलावा 64 पाव देशी मदिरा भी आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई है।