पानी की टंकी में डूबने से मासूम की मौत: परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे

छतरपुर में बुधवार को 2 साल के मासूम की पानी डूबने से मौत हो गई। बता दें कि डूबने के बाद बच्चे के परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना छतरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राधेपुर की है। परिजनों के मुताबिक 2 साल का मासूम आरंश पाल पुत्र पुष्पेन्द्र पाल घर के आंगन में बनी टंकी में बच्चों के साथ नहा रहा था। उसी दौरान वह गहराई में चला गया। जब तक परिजन आरंश को देख पाए तब तक उसकी जान चली गई थी। परिजन आनन-फानन में मासूम को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में मासूम का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top