बिन बुलाए मेहमानों की लात घूँसों से खातिरदारी, शादी हॉल से स्कूटर भी चोरी

 

मुंबई के गोरेगांव में रहने वाला जावेद कुरैशी (24 वर्ष) अपने 17 साल के चचेरे भाई और कुछ दोस्तों के साथ घूमने निकला था। ये लोग अपने स्कूटर से जोगेश्वरी पहुंचे जहां किसी हॉल में शादी की पार्टी चल रही थी। जावेद के भाई और दोस्तों ने उस ओर इशारा किया और वो लोग अंदर चले गए। वहां जाकर उन्होने भोजन करना शुरु कर दिया। लेकिन मेजबानों को उनपर शक हो गया और वो उनके पास पहुंच गए।
बस फिर क्या था..जैसे ही मेजबानों को पता चला कि ये लोग मुफ्त की दावत उड़ाने आए हैं, उन्होने उनकी धुनाई शुरु कर दी। लोगों से घिर चुके युवकों ने भागना ही मुनासिब समझा और बाहर की ओर दौड़ लगा दी। हॉल से बाहर निकलने पर कुछ लोगों ने बीचबचाव किया। इस दौरान जावेद ने भीड़ में से किसी को अपने स्कूटर की चाबी दी और स्कूटर लाने की गुजारिश की। लेकिन वो शख्स उसका स्कूटर लेकर गायब हो गया। इस तरह न तो उन्हें दावत खाने को मिली और उसपर स्कूटर भी चोरी चला गया। जावेद ने अब ओशिवारा पुलिस में अपने स्कूटर को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top