छतरपुर के बागेश्वर धाम में पुलिस ने एक शख्स को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। 18 जून को परिक्रमा मार्ग में कुछ श्रद्धालुओं को आरोपी पर शक हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मंगलवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया है। इस घटना के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एसपी अमित सांघी ने बताया कि आरोपी रज्जन खान (44) चोरी के इरादे से बागेश्वर धाम में घुसा था। वह इंद्रपुरी कॉलोनी वार्ड 28 शिवपुरी का रहने वाला है। उसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा मिला है। पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। इससे पहले भी उस पर चोरी के मामले दर्ज हैं।
धीरेंद्र शास्त्री को दी Y कैटेगरी की सुरक्षा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मध्यप्रदेश सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। आदेश मध्यप्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर सिक्योरिटी के आईजी ने जारी किया है। उन्होंने अन्य राज्यों के पुलिस विभाग को भी कॉपी भेजी है। Y कैटेगरी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होते हैं। इस श्रेणी में कमांडो तैनात नहीं होता है। बता दें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अज्ञात लोगों से हमले की धमकियां भी मिल चुकी हैं