सावन माह मे होगा श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण

 

सागर। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया के सामुदायिक भवन में होने जा रहे अनंत श्री विभूषित ब्रह्मलीन परम पूज्य पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज के बताए हुए मार्ग को आत्मसात करते हुए गृहस्थ संत पूज्य बड़े भैया पं श्री अनिल शास्त्री जी महाराज की परम प्रिय शिष्य परम श्रद्धेय पंडित  केशव गिरी महाराज के पावन सानिध्य में, होने जा रहे हैं कार्यक्रम के बारे में सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनी सिंह गुरोन ने बताया की श्री रूद्र महायज्ञ पार्थिव शिवलिंग निर्माण महा रुद्राभिषेक एवं श्री शिव महापुराण सत्संग के कार्यक्रम के संदर्भ में, मेरे निवास पर समस्त सनातनी, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की सामूहिक बैठक संपन्न हुई, बैठक में सभी आए हुए सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां आयोजन समिति ने प्रदान की

बैठक में दद्दा शिष्य मंडल के बरिष्ठ गुरु भाई सुरेंद्र सुहाने जी ने देशभर हूये,दद्दा जी द्वारा किए गए यज्ञ के बारे में विस्तार से जानकारी दी श्रीमती लता वानखेड़े ने बताया कि आगामी समय में शीघ्र ही मध्य प्रदेश के विदिशा और शुजालपुर में परम श्रद्धेय पंडित केशव गिरी महाराज के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ का आयोजन होगा, मीडिया प्रभारी अभिषेक गौर, यज्ञ स्थल की जिम्मेदारी राजा रिछारिया एवं बलवंत सिंह को प्रदान की गई प्रसाद वितरण की व्यवस्था जित्तू खटीक को सौंपी गई, गया,शैलेश केसरवानी ने अखंड संकीर्तन कराने का सुझाव दिया, सुधा पवन शर्मा जी ने यज्ञ के दौरान दिन-रात यज्ञ में सेवा करने का संकल्प लिया, बैठक में मुख्य रूप से मकरोनिया नगर पालिका के अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार , नारायण कबीरपंथी, बलवंत सिंह ठाकुर, शिवलिंग विसर्जन की व्यवस्था, दीपक दुबे एवं राजेश्वर सेन को सौंपी गई, केदार शर्मा,

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top