इन्दौर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 50 साल के किसान की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके बेटे को सोमवार को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने अपने पिता को कथित तौर पर पत्थर से सिर कुचलकर इसलिए मार डाला क्योंकि उसने बेटे को जेब खर्च के 2,000 रुपये देने से इनकार कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार, बेटे ने पिता से 2 हजार रुपए अपनी जेब खर्च के लिए मांगे थे। पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बेटे ने पिता पर पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, बेटे ने पिता का सिह कुचलकर उसकी हत्या कर दी है। अब आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) हितिका वासल ने बताया कि देपालपुर क्षेत्र के एक खेत में किसान बाबू चौधरी (50) की 15 जून की रात की गई हत्या के मामले में उनके बेटे सोहन चौधरी (25) को गिरफ्तार किया गया है। वासल ने बताया कि घटनास्थल से मिले सबूतों और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर नशे का आदी आरोपी खेती में अपने पिता का हाथ बंटाता था और उसका दावा है कि उसके पिता उसे जेब खर्च की रकम नहीं देते थे। वासल ने बताया कि सोहन ने 15 जून की रात अपने पिता से जेब खर्च के 2,000 रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने यह रकम देने से साफ इनकार कर दिया। इस बात पर विवाद के दौरान आग-बबूला सोहन ने खेत में पड़ा पत्थर उठाया और इससे सिर कुचलकर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।